बीकानेर। दिपावली के आते ही शहर में जुआरी अलर्ट मोड़ पर है आये दिन पुलिस शहर के अलग अलग जगहों पर पुलिस दबिश देकर जुआरियों को पकड़ रही है। बुधवार रात्रि को नयाशहर पुलिस ने नत्थुसर गेट के बाहर एक जगह पर दबिश देकर जुआरियों को पकड़ा। वहींराजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने तथा अपराध पर अंकुश लगाने एवं अपराधियो की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया जाकर कार्यवाही के निर्देश प्रदान किये गये थे इसी के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर बीकानेर श्री दीपक शर्मा आरपीएस के निर्देशन व वृताधिकारी शहर बीकानेर श्री हिमांशु शर्मा आरपीएस के निकटतम सुपरविजन में श्री सुरेश कुमार कस्वा पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर बीकानेर के द्वारा ईलाका थाना में आपराधिक गतिविधियों में सम्मिलित लोगो पर निगरानी रखते हुए आसूचना एकत्रित कर जुआ एवं सट्टा करने वाले अपराधियो के संबंध में सूचना प्राप्त कर गुरुवार को मुक्ताप्रसाद इलाके में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक सार्वजनिक स्थान पर कुछ लोग ताश के पत्तों पर जुआ खेल रहे है। इस पर सीओ सीटी हिमांशु शर्मा व पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी सुरेश कुमार कस्वा ने कार्यवाही करते हुए हाकम अली, बाबू खान, अब्दुल हबीब, आदिल अली व संजय कुमार भाटी को पकड़ा।
