


लूणकरणसर। अपनी पत्नी के साथ मिलकर षडयंत्र पूर्वक घर से सोने-चांदी के जेवरात तथा नकदी चुराकर ले जाने के आरोप में छह जनों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है।लूणकरनसर थानाधिकारी अमित कुमार स्वामी ने बताया कि लूणकरणसर के वार्ड 36 निवासी विनोद पुत्र भीमसिंह खारवाल ने लूणकरणसर के खारवालों के मोहल्ला निवासी आरोपी बजरंग सिंह, जसोदा, मनोज, शारदा, चंद्रेश व रामसिंह के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में बताया कि आरोपियों ने मेरी पत्नी जसोदा के साथ मिलकर षड्यंत्र पूर्वक घर से सोने-चांदी के जेवरात तथा 85 हजार रुपए की नकदी चुराकर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
