


सूरतगढ़। चुनाव को लेकर अवैध कार्यों के खिलाफ सक्रिय हुई सूरतगढ़ सर्किल की राजियासर थाना पुलिस ने सोमवार देर शाम को नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अवैध हथकढ़ शराब बनाने की भट्टी पकड़ी। साथ ही मौके से एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। राजियासर थाना के सहायक उप निरीक्षक सत्य प्रकाश जांगिड़ ने बताया कि मोकलसर इलाके में अवैध हथकड़ शराब बनाकर बेचने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस की टीम ने थाना क्षेत्र के गांव मोकलसर की रोही स्थित 91क्रष्ठ के पास दबिश दी। इस दौरान अवैध शराब बनाने के काम में जुटा एक शख्स पुलिस को देखकर भाग खड़ा हुआ। जिसे जाप्ते की मदद से पीछा कर काबू किया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम जगदीश निवासी हरियाणा राज्य के सिरसा क्षेत्र के भट्टू कला का होना बताया, जिस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। साथ ही पुलिस ने मौके से शराब बनाने के काम लिया जा रहा चूल्हा, गैस सिलेंडर,बाल्टी समेत अन्य उपकरण और लाहण जप्त किया। एएसआई ने बताया कि पकडे गए आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।
