बीकानेर। रास्ता रोकर युवक के साथ मारपीट व चेन छीनने का मामला श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में सामने आया है। वारदात 26 सितम्बर की बताई जा रही है। इस आशय की रिपोर्ट कल्याणसर नया निवासी गुमानाराम नायक ने थाने में देते हुए मां-बेटे को नामजद किया है।रिपोर्ट में बताया कि रात को तकरीबन आठ बजे वह जा रहा था। आरोप है कि गांव में लिक्षमा देवी पत्नी मामराज व सोनूराम पुत्र मामराज ने उसका रास्ता रोककर उसके साथ लाठियों से मारपीट की। आरोप है कि आरोपी उसके गले में पहनी चांदी के चेन तोड़ ले गए। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मां-बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

