


जयपुर अगर 29 अक्टूबर से 4 नवंबर के मध्य जयपुर से ट्रेन में सफर करने जा रहे हैं, तो घर से निकलने से पहले एक बार अपनी ट्रेन की स्थिति जरूर पता कर लें। क्योंकि रेलवे ने फुलेरा-गोविंदी मारवाड़ स्टेशन के मध्य दोहरीकरण कार्य व फुलेरा में यार्ड के तकनीकी कार्य के चलते 29 अक्टूबर से 4 नवंबर के बीच संचालित होने वाली 50 ट्रेनों का संचालन अलग अलग समयावधि में प्रारम्भिक स्टेशन से रद्द कर दिया है।साथ ही वंदेभारत, दिल्ली-अजमेर, जबलपुर-अजमेर समेत 27 ट्रेनों का संचालन आंशिक रद्द कर दिया है। जिससे अलग-अलग समय में ये ट्रेनें जयपुर से अजमेर, जोधपुर, बीकानेर आदि स्टेशनों केे बीच आांशिक रद्द रहेंगी। इनके अलावा जयपुर-बांद्रा टर्मिनस, कोलकाता-उदयपुर, दिल्ली सराय-जोधपुर ट्रेन में 40 ट्रेनों का का रूट बदल दिया गया है। वे बदले रूट से संचालित होंगी। जिससे यात्रियों को परेशानी होगी। सबसे ज्यादा दिक्कत पहले से बुकिंग करवा चुके यात्रियों को होगी। क्योंकि इन दिनों पहले ही ट्रेनों में वेटिंग फुल चल रही है। रेलवे अधिकारियों की मानें तो ट्रेनों का संचालन प्रभावित होने से हजारों लोगों को परेशानी होगी।
यह ट्रेन इस अवधि में रहेंगी रद्द 29 अक्टूबर को गुवाहाटी उदयपुर ट्रेन, 30 अक्टूबर को जोधपुर-वाराणसी, वाराणसी सिटी-जोधपुर, अजमेर-अमृतसर, मदार-रेवाड़ी ट्रेन, 31 अक्टूबर से 3 नवंबर तक जयपुर-मारवाड़ जंक्शन, अजमेर-जयपुर-अजमेर, जयपुर-रेवाड़ी-जयपुर, जयपुर-फुलेरा-जयपुर ट्रेन, 31 अक्टूबर को जोधपुर-वाराणसी ट्रेन, 1 नवंबर को राजेद्र नगर- अजमेर, उदयपुर-गुवाहाटी, जोधपुर-वाराणसी, अजमेर-अमृतसर ट्रेन, 2 नवंबर को भगत की कोठी-इंदौर, वाराणसी सिटी-जोधपुर,अजमेर-अमृतसर ट्रेन, 3 नवंबर को अजमेर-आगरा फोर्ट-अजमेर, अजमेर-राजेंद्र नगर, इंदौर-भगत की कोठी, जोधपुर-इंदौर, चंडीगढ़-अजमेर, अजमेर-सियालदाह, बरेली-भुज,जोधपुर-वाराणसी,अजमेर-अमृतसर, जयपुर-भोपाल ट्रेन, 4 नवंबर को चंडीगढ़-अजमेर, सियालदाह-अजमेर, भुज-बरेली, वाराणसी सिटी-जोधपुर,रेवाडी-फुलेरा,भोपाल-जयपुर ट्रेन का संचालन प्रारम्भिक स्टेशन से रद्द रहेगा।
