बीकानेर।16 वर्षीय लडक़ी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना पलाना गांव की है। जहां वार्ड नंबर 01 राजपूतों का मौहल्ला पलाना निवासी 16 वर्षीय निशा कंवर पुत्री भगवान सिंह ने 25 सितंबर को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस पर मृतका के पिता भगवान सिंह ने देशनोक थाने में मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। जिसमें बताया कि उसकी पुत्री निशा कंवर ने अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया।

