बीकानेर। सोशल मीडिया पर लगातार क्राइम बढ़ता जा रहा है। बीकानेर में एक ताज़ा मामला सामने आया है जिसमें बीजेपी नेता के नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर महिलाओं और लड़कियों को अश्लील मैसेज भेजे जा रहे हैं साथ ही पैसों की मांग भी की जा रही है। बीकानेर भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता सुरेंद्रसिंह शेखावत इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक को मेल कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। शेखावत ने अपनी मेल में लिखा है की कोई अज्ञात व्यक्ति मेरे नाम इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर कई लोगों को मैसेज करके या तो पैसे मांग रहा है या अश्लील मैसेज कर रहा है।

