


श्रीगंगानगर। पुलिस ने नशा बेचने के लिए निकले दो युवकों को गिरफ्तार किया। दोनों श्रीगंगानगर शहर के मोटर मार्केट के पास के इलाके में नशे की बिक्री कर रहे थे। इनके पास नौ ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। ये लोग रविवार को अंधेरा छाने के बाद नशा बेचने के लिए निकले थे। इसी दौरान पुलिस को इसकी सूचना मिली और उन्होंने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार को शहर के पालिका बाग इलाके में दो युवकों के नशे की बिक्री करने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस टीम को सक्रिय किया गया। मौके पर पहुंचे तो गांव नेतवाला का दीपक उर्फ दीपू पुत्र हनुमानप्रसाद और गांव लालगढ़ जाटान का पवन कुमार पुत्र काशीराम नजर आए। दोनों की तलाशी ली तो इनके पास नौ ग्राम चिट्टा मिला। इनके पास नशा बिक्री के २२५० रुपए भी मिले हैं। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। उनसे शहरी इलाके में आ रहे नशे के मेन सप्लायर के बारे में पता लगाया जा रहा है। पंजाब से सटा होने के कारण श्रीगंगानगर में पंजाब और आसपास के इलाकों से नशा आता है। ऐसे में नशे की बिक्री होना भी बेहद सामान्य है।
