बीकानेर। हॉस्पिटल कर्मचारी द्वारा हॉस्पिटल प्रशासन के साथ 20 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। मामला शहर के मारवाड़ हॉस्पिटल से जुड़ा है। इस संबंध में हॉस्पिटल प्रबंधक अजय कुमार वर्मा ने चौतीना कुआ निवासी नारायण चारण के खिलाफ सदर पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। जिसकी जांच एएसआई हनुमंत सिंह कर रहे हैं।पुलिस के अनुसार परिवादी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि नारायण चारण ने सेवक के पद पर कार्य करते हुए बेईमानीपूर्वक आशय से अस्पताल प्रशासन को धोखा देने की नीयत से उसे न्यस्त की गयी मरीजों के शुल्क की पर्चियों को खुर्दबुर्द करते हुए उसे अपने उपयोग में लेते हुये पर्चियों को निरस्त करवाकर लगभग 20 लाख रुपए का भुगतान स्वयं प्राप्त कर लिया और हॉस्पिटल प्रशासन को धोखा दिया। इस तरह आरोपित नारायण पैसों का गबन कर लिया। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

