बीकानेर। बीकानेर मेें कचरा संग्रहण करने वाली गाड़ी के चालक ने सोमवार को एक महिला का हाथ पकड़ लिया। शोर मचाने पर देवर आया तो आरोपी ने देवर के साथ भी मारपीट की। दरअसल, मामला पुष्करणा स्कूल के नजदीक का बताया जा रहा है। नयाशहर थाने में चालक के खिलाफ रिपोर्ट दी गई है।महिला कचरा डालने गाड़ी के पास गई तभी गाड़ी चालक ने नीचे उतरकर महिला का हाथ पकड़ लिया। महिला चिल्लाई तो मौके पर पहुंचे उसके देवर मनोज कुमार किराडू ने बदसलुकी पर आपत्ति जताने पर मनोज के साथ मारपीट की गई और जमीन पर गिरा दिया। बाद में क्षेत्र के लोग एकत्र हो गए और चालक को रोका। बाद में कचरा संग्रहण करने वाला वाहन वहीं छोड़ कर चालक वहां से फरार हो गया। महिला को सुरक्षित घर में पहुंचाया गया।

