बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ के सेरुणा में विष्णु स्वामी के घर में घुसकर चोरों ने छह लाख रुपए नकद और पांच सोने की अंगुठियां, एक सोने का हार, दो सोने की रखड़ी, पांच फुलड़ा, कान के लूंग सहित सोने चांदी का काफी सामान ले गए। लाखों रुपए कीमत के जेवरात के साथ नगदी भी ले गए। आशंका है कि करीब आठ-नौ लाख रुपए का सामान चोर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।

