बीकानेर। अवैध हथियार रखने वालों पर शिंकजा कसने में जुटी पुलिस ने गुरूवार को इलाके में एक युवक को हिरासत में लेकर उसके कब्जे से देशी पिस्टल बरामद किया। गंगाशहर एसएचओं परमेश्वर सुथार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जरिये मुखबिर सूचना मिली थी कि एक युवक देशी पिस्टल लिये घूम रहा है,सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने गंगाशहर पुरान बस स्टेण्ड पर खड़े पलाना निवासी पवन पुत्र नारायण राम को हिरासत में लेकर तलाशी ली तो उसके कब्जे से देशी पिस्टल बरामद हो गई। एसएचओं ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही दर्ज कर उसका अपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।

