बीकानेर। डकैती की योजना बना रहे पांच शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई चुरू की दूधवाखारा पुलिस ने की है। पुलिस को सूचना मिली कि कुछ हार्डकोर बदमाश हनुमानगढ़ से चूरू की ओर आ रहे हैं। थानाधिकारी अल्का बिश्नोई के नेतृत्व में 7 जवानों की टीम तैयार की गई। पुलिस दूधवाखारा से राजपुरा की ओर गश्त कर रही थी। उसी दौरान रास्ते में बावरियो ढाणी के पास एक कार खड़ी थी। जिस पर ब्लैक रील लगी हुई थी। पुलिस को देखकर कार में सवार पांच बदमाश उतरकर भाग गए। जिनके पास लोडेड हथियार थे।दूधवाखारा पुलिस की टीम ने बहादुरी का परिचय देते हुए करीब डेढ़ सौ मीटर दूरी पर ही पांच बदमाशों को दबोच लिया। जिनमें बीकानेर के बंदली निवासी श्रवण सिंह उर्फ सोढा, हनुमानगढ़ गोलूवाला निवासी अंकुश चालिया, श्रीगंगानगर केशरीसिंहपुर निवासी रवि कुमार, श्रीगंगानगर रावण्लामंडी निवासी मुकेश कुमार और करणी सिंह (28) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाशों के पास से 4 पिस्टल, 11 मैगजीन और 54 कारतूस जब्त किए हैं।

