बीकानेर। कृषि उपकरणों की दुकान करने वाले एक व्यापारी के लाखों रुपये हड़प कर उसके संबंध मैं एक पोस्ट वायरल कर उसकी मानहानि करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। श्रीडूंगरगढ़ के गांव ऊपनी निवासी मुखराम पुत्र प्रभुराम जाट ने लाछड़सर निवासी बोरवेल के व्यापारी नौरंगराम जाट के खिलाफ आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि वह अपने खेत का ट्यूबवेल और गहरा करवाना चाहता था और आरोपी ने उसके खेत पर आकर कहा कि उसके पास अच्छी व नई मशीन है। उसने ट्यूबवेल को गहरा करने और पानी चालू करने का आश्वासन दिया। उसने 1500 फुट गहराई करके भरपूर पानी कर देने और पानी नहीं आने पर नया ट्यूबवेल खोद कर देने की बात कही। आरोपी ने पार्थी से कुल 12 लाख 80 हजार रुपये धोखा देने की नीयत से हड़प लिए। आरोपी ने मानहानि का उद्देश्य से एक पोस्ट वायरल कर मानहानि की जिस पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई रविन्द्र सिंह को दे दी है।

