


बीकानेर। पुरानी रंजिश के चलते मारपीट व खेत में घुसकर फसलों को नुकसान पहुंचाया महिला व तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
बीकानेर। कोलायत निवासी रमेश कुमार ब्राह्मण ने शनिवार एक महिला व तीन नामजद सहित 50 अन्य व्यक्तियों के खिलाफ खेत में घुसकर फसल को नुकसान पहुंचाने व मारपीट करने में पिस्तौल से हवाई फायर करने को लेकर थाना गजनेर में मामला दर्ज करवाया है। रमेश व कुमार ने बताया कि वह मैसर्स जे एल डागा माइन्स एंड मिनरल प्रालि फर्म में सुपरवाइजर का कार्य करता है। फॉर्म की हुई गजनेर रोही में खातेदारी कृषि भूमि है उक्त भूमि में से में से रेंज पावर एक्सपर्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की प्रोपराइटर निधि गुप्ता अनाधिकृत रूप से अपने पावर प्लांट के व्यावसायिक स्थल से गजनेर स्थित जोविनिलि के सब स्टेशन पर 132 केवी हाई टेंशन पावर ट्रांसमिशन की लाइन जबरदस्ती उसके खेत के अंदर से निकालने को लेकर पिछले दो महीनों बार बार जान से मारने की धमकिया दिलवा रही है। रंजिश के चलते शुक्रवार दोपहर साढ़े चार बजे वह शिव सिंह और शंकर राम खेत में थे। इस दौरान निधि के सा गुप्ता व गजनेर निवासी महबूब अली, जाकिर तपस्य खा, फारुक खा, हसन अली व 50 अन्य अनम व्यक्ति खेत में गाड़ियां लेकर आए। टायरों से व्यक्ति खड़ी फसल को रौंद दिया। निधि गुप्ता ने हवाई से फायर करते हुए महबूब अली व अन्य लोगों को आगे जान से करने को कहा। इस पर महबूब अली व अन्य लोगों ने सरिया कुल्हाड़ी तलवारों से देव हमला कर दिया। महबूब अली ने जान से मारने की नीयत से उसके सिर पर कुल्हाड़ी से मारने क लगा। इस पर वह मौके से भागा। इस दौरान ने उसके पांव पर चोट लगी। शिव सिंह शंकर राम ने बीच बचाव कर छुड़वाना था लेकिन आरोपियों ने उसे भी घेर लिया। शोर सुनकर पदमाराम वह राह चलते लोगों ने बीच बचाव कर छुड़वाया। आरोपियों ने उसकी कोबेल को 380 मशीन पर ईंट पत्थर लाठियां सरियों से तोड़फोड़ की। आरोपी मौके से चले गए और जाते समय उन्हें जान से मारने की धमकी दी के और कहा कि ट्रांसमिशन की लाइन निकालने से व मना करने वालों को वो जिन्दा नहीं रहने देंगे।
