छत्तरगढ़ । मोतीगढ़ के एक युवक ने बाइक रोककर 585 आरडी के पास नहर में छलांग लगा दी। थाना प्रभारी हंसराज लूणा ने बताया कि मोतीगढ़ के मालाराम मेघवाल शुक्रवार को सुबह मोटरसाइकिल लेकर घर से निकला। दोपहर को 12:30 बजे के आसपास उसने अपनी मोटरसाइकिल नहर के किनारे खड़ी कर नहर में छलांग लगा दी। इसकी जानकारी छत्तरगढ़ पुलिस को मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से नहर में युवक की तलाश करनी शुरू कर दी। परंतु समाचार लेकर जाने तक किसी प्रकार का पता नहीं चल पाया।

