बीकानेर। बीकानेर रेंज में अवैध मादक पदार्थ रखने व खरीद-फरोख्त करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही को लेकर विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश के निर्देशानुसार चलाए जा रहे इस अभियान के तहत बीकानेर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने सभी थानाधिकारियों को विशेष निर्देश दिए हैं।
अभियान के तहत बुधवार रात को पांचू पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 75 ग्राम एमडी व 40 ग्राम अफीम सहित 2 आरोपियों को गिरफ्तार किए हैं। इस कार्रवाई में आरोपी गण के कब्जे से 53 हजार रूपए की नकदी भी वसूली गई हैं।विशेष अभियान के तहत प्यारेलाल शिवरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के निर्देशन व संजय बोथरा पुलिस उप अधीक्षक वृत नोखा के निरीक्षण में थानाधिकारी सुभाषचंद्र ने नाकाबंदी करते हुए आरोपी अनोप सिंह (39) निवासी बापीणी पुलिस थाना मतोडा जिला फलौदी व दिनेश बश्नोई (28) निवासी हाणिया पुलिस थाना औसिया जिला जोधपुर के कब्जे से अवैध 75 ग्राम एमडी व 40 ग्राम अफीम जप्त कर उन्हें गिरफ्तार किया है।उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार इस प्रकरण का अनुसंधान पुलिस थाना जसरासर को सुपुर्द किया गया है। इस मामले में गिरफ्तार किया गया आरोपी दिनेश 15000 रूपए का इनामी है। इसके विरूद्ध पुलिस थाना भोजासर व लोहावट जिला फलौदी के एनडीपीएस प्रकरण में भी वांछित हैं।
अवैध मादक पदार्थ के मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

