बीकानेर। युवती को घर में अकेला पाकर बदमाश घर में घुस युवती से दुष्कर्म का प्रयास करने मामला सामने आया है। पीडि़ता के भाई ने रतननगर थाने में इसकी रिपोर्ट नामजद के खिलाफ दर्ज करवाई है। पुलिस के मुताबिक मामला 11 सितम्बर का है। पीडि़ता 23 वर्षीय घर में अकेेली थी। मां पड़ोस में गई थी तथा भाई व पिता खेत गए हुए थे। उसी दौरान घर में उसकी बहन को अकेला देखकर आरोपी मनीराम दीवार कूदकर उनके घर में घुस गया और उसकी बहन के कमरे में आकर उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। आरोपी ने उसके कपड़े फाड़ दिए और गले पर नाखूनों से नोचते हुए रेप करने का प्रयास किया। जब उसकी बहन ने शोर मचाया तो पड़ोस से उसकी मां दौडकऱ आई और मोहल्ले के लोग भी एकत्रित हो गए। तभी युवक मनीराम दीवार कूदकर भाग गया। भागते समय गिरने से उसको चोट भी आई। जब युवती का भाई शिकायक करने आरोपी के घर गया तो आरोपी मनीराम ने उसे धमकी दी कि वह उसे झूठे मामले में फंसा देगा। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मनीराम के खिलाफ आईपीसी की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

