बीकानेर। गजनेर थाना क्षेत्र का मामला कोडमदेसर में एक युवती ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां पोस्टमार्टम होने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी। गजनेर थानाधिकारी धर्मेन्द्र सिंह के अनुसार मृतका कोडमदेसर निवासी देवकी पुत्री रूपदास है। उन्होंने बताया कि बताया जा रहा है कि युवती ने अपने घर के कमरे में फांसी लगा ली। फिलहाल कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

