बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना इलाके में कुछ देर पहले हाइवे पर एक हादसा हुआ जिसमें एक वेन व एक कार आमने सामने की टक्कर में बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। दुर्घटना में एक जना गंभीर रूप से घायल हो गया है व एक अन्य भी चोटिल हुआ है। आपणो गांव सेवा समिति की एंबुलेंस ने मौके पर पहुंच कर घायल को अस्पताल पहुंचाया है। वहीं लखासर टोल टीम की मेडिकल टीम ने घायलों को निकाल कर प्राथमिक उपचार दिया। यहां मौके पर पुलिस भी पहुंची है व टोलकर्मियों के साथ मिलकर रास्ता क्लीयर करवाया जा रहा है। अस्पताल से प्राप्त जानकारी के अनुसार कार सवार राजलदेसर निवासी बबलू पुत्र अब्दुल गंभीर रूप से घायल हो गया है व घायल को श्रीडूंगरगढ़ से बीकानेर रेफर कर दिया गया है।

