


बीकानेर। पिछले काफी समय से शहर के अलग अलग जगहों से दुपहिया वाहन पार हो रहे है लेकिन चोर पुलिस की पकड़ से दूर होते जा रहे है। रविवार को एक चोर पब्लिक पार्क से मोटरसाइकिल को चोरी कर भाग रहा था तभी आमजनों ने उसे दबोच लिया। उन्होंने बताया कि पिछले दो तीन दिन पहले भी एक युवक की मोटरसाइकिल इस जगह से पार हुई और आज फिर मोटरसाइकिल चोरी करने चोर आया लेकिन आमजन की सर्तकता के चलते चोर को पकड़ लिया और उसके पास चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली। आमजन ने बताया कि अभी शहर में वाहन चोर पूरी तरह से सक्रिय हो रखे है आये दिन वाहन चोरी हो रहे है। लेकिन चोर पुलिस की पकड़ से दूर होते जा रहा थे। लेकिन आज इसको पकड़ा है इसको पुलिस के हवाले किया जायेगा जिससे की पुलिस की पूछताछ में ओर वाहन बरामद हो सकने की संभावना है।
