


जयपुर। राजस्थान में एक्टिव हुए मानसून से तेज बारिश का दौर शुरू हो गया है। बीती रात जयपुर, सीकर, अजमेर, टोंक, प्रतापगढ़ समेत 10 से ज्यादा जिलों में एक से दो इंच और कहीं-कहीं उससे ज्यादा बरसात हुई। शुक्रवार दोपहर भी जयपुर के कई इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश ने उमस से राहत दिलाई।लंबे समय से सूखे और गर्मी के मार झेल रहे पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर जिले में भी गुरुवार को कुछ जगहों पर अच्छी बारिश हुई। मौसम केन्द्र जयपुर ने आज राज्य के पूर्वी हिस्से में 23 जिलों में बारिश की संभावना जताई है।वहीं, इनमें से 5 जिले ऐसे हैं, जहां भारी बारिश होने के आसार हैं। यहां येलो अलर्ट जारी किया है।पिछले 24 घंटे की रिपोर्ट देखें तो बांसवाड़ा, बारां, बाड़मेर, बूंदी, चित्तौडग़ढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, जोधपुर, प्रतापगढ़, टोंक, उदयपुर, अजमेर, सीकर, जयपुर, चूरू और सवाई माधोपुर जिले में कई जगह अच्छी बारिश हुई। जयपुर,सीकर और उनके आसपास एरिया में देर रात तेज हवा के साथ बारिश हुई। प्रतापगढ़ में 62रूरू बारिश दर्ज हुई।जयपुर में देर रात तक ट्रेफिक जाम जयपुर में कल देर शाम कई जगह तेज बारिश हुई। जेएलएन मार्ग, टोंक रोड, सहकार मार्ग, एमआई रोड समेत कई जगह पानी भर गया। इससे देर रात तक जयपुर शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या रही। सिंचाई विभाग से जारी रिपोर्ट के मुताबिक जयपुर में देर शाम 56रूरू तक पानी बरसा। शहर के अलावा सांगानेर में 30, किशनगढ़-रेनवाल में 45, फागी में 46, मौजमाबाद में 30 और फुलेरा में 36रूरू बारिश हुई।
आज इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
जयपुर मौसम केंद्र से जारी फोरकास्ट के मुताबिक राजस्थान में आज 23 जिलों में बारिश होने की संभावना है। इन 23 में से 5 जिले ऐसे हैं, जहां भारी बारिश हो सकती है, जिसमें प्रतापगढ़, कोटा, झालावाड़, चित्तौडग़ढ़, बारां शामिल हैं। इन जिलों के अलावा जयपुर, अजमेर, भरतपुर, उदयपुर, राजसमंद, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, भीलवाड़ा, नागौर, सवाई माधोपुर, टोंक, दौसा, अलवर, करौली, धौलपुर में भी कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकतीहै।राज्य में अब तक 4 फीसदी ज्यादा बरसातरा जस्थान में मानसून सीजन की अब तक की स्थिति देखें तो सामान्य से चार फीसदी ज्यादा बरसात हो चुकी है। राज्य में एक जून से 14 सितम्बर तक औसत बरसात 416रूरू होती है, जबकि इस सीजन में अब तक कुल 433.6ररू बरसात हो चुकी है।
