


बीकानेर। शराब के नशे में एक कलयुगी बेटे ने अपनी माँ व छोटे भाई को परेशान कर दिया और हद तो तब हो गई जब आरोपी ने अपने भाई का सिर फोड़ दिया और बचाने आई माँ व भाई की पत्नी से भी मारपीट की। आरोपी पड़ौसियों के जमा हो जाने पर माँ व भाई को जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग छुटा। मामला मोमासर बास का है और जांच अधिकारी हैड कांस्टेबल सुरेश कुमार गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि 30 वर्षीय सुमेरसिंह पुत्र जगमालसिंह राजपूत ने अपने बड़े भाई छैलूसिंह के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसका भाई छैलूसिंह आए दिन शराब के नशे में उसको और उसकी माँ को परेशान करता है। परिवादी का 8 सितबंर 2023 को विवाह था उस दिन भी उसके भाई ने घर में घुसकर हंगामा मचाया व उसे जान से मारने की धमकी दी। सोमवार 11 सितंबर की शाम परिवादी बाजार गया हुआ था तो आरोपी उसके घर में घुस गया, माँ ने उसे फोन कर बुलाया तो आरोपी ने ईंट सिर पर मार कर सिर फोड़ दिया। वह नीचे गिरा तो लाठी से मारने लगा। जब माँ व पत्नी छुड़वाने आए तो उनसे भी मारपीट की। पड़ौसी आए तो आरोपी परिवादी व उसकी माँ को जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। पड़ौसियों ने उसे अस्पताल पहुंचाया और परिवादी ने मंगलवार को थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया है।
