


बीकानेर। जिला पुलिस के हंदा थाना इलाके में गांव भेलू में एक विवाहिता की फंदा लगाकर मौत के मामले को लेकर उपजे आक्रोश की लपटें शनिवार को जिला पुलिस मुख्यालय के सामने उठती दिखाई दी। इस दौरान विरोध प्रदर्शन के लिये पहुंचे मृतका के परिजनों ने हंदा थाना पुलिस पर भी संगीन आरोप लगाये। दरअसल गांव भेलू में इंद्रा सांसी की फांसी लगाने के कारण मौत हो गई थी। मृतका के पिता बालूराम ने इंद्रा के पति समेत ससुराल वालों पर देहज हत्या का आरोप लगाते हुए हंदा थाने में हत्या का मामला दर्ज करवा दिया। बालूराम ने बताया कि उसकी पुत्र का शव कोलायत अस्पताल में मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम करवाकर ससुराल वालों द्वारा पुलिस के साथ मिलकर रात के समय में अपने गांव ले जाने का प्रयास किया। इस जब इन्होंने विरोध किया तो पुलिसकर्मियों ने मेरे परिवार की महिलाओं के साथ मारपीट व धक्कामुक्की की तथा महिलाओं के कपड़े फाड़ दिए। बालुराम ने बताया कि फिलहाल उसकी पुत्र का शव कोलायत अस्पताल की मोर्चरी में रखा हुआ है। बालुराम ने बताया कि उनके द्वारा दर्ज करवाये गए मुकदमें दो आरोपियों को पुलिस द्वारा थाने में बिठा रखा है जिनको शीघ्र गिरफ्तार किया जाए। इसके अलावा जो मारपीट की गई है उसकी निष्पक्ष जांच करवाई जाए । इधर हंदा थाना प्रभारी का कहना है कि मामले में नामजद दो जनों को निगरानी में ले लिया गया है ।
