


बीकानेर। शहर में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है । आज दो मोटर साइकिल, एक जनरेटर और घर में ताले तोड़कर जेवरात चोरी होने का मामले सामने आया है। मुक्का प्रसाद थाना क्षेत्र में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर में घुस कर जेवरात चोरी करने का मामला दर्ज हुआ है । इस संबंध में मुक्ताप्रसाद निवासी भोजराज पुत्र महावीर प्रसाद ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया की 30 अगस्त को जब घर में कोई नहीं था तो किसी अज्ञात व्यक्ति ने ताले तोड़कर जेवरात चोरी कर लिए । जेएनवीसी थाना क्षेत्र में दो मोटर साइकिल चोरी होने के मामले दर्ज हुए है । जिसमे पहला मामला खतुरिया कॉलोनी के किशन धवल पुत्र बलदेव दास ने करवाया है । प्रार्थी ने रिपोर्ट में बताया कि 26 अगस्त को 11:15 – 12:30 के बीच मोटर साइकिल आर जे 23 एम डी 9777, गली नंबर 6 के बाहर खड़ी थी, बाहर आकर देखा तो बाइक वह नही थी ।
