

बीकानेर – कोटगेट बाबूजी प्लाजा स्तिथ वल्लभ साड़ी सेंटर पर बिभिन प्रकार की साड़ी पर सेल लगी है
शौरूम संचालक वल्लभ कोचर ने बताया की शोरूम्स पर सभी प्रकार के डिज़ाइनर साड़ी , लहंगा , ब्राइडल साड़ी, बनारसी एवं सूरत , कलकत्ता की साड़ी उपलब्ध है एवं इन सभी साड़ियों पर सेल लगी है
इस सेल से शहरवासियो में काफी उत्साह है
शौरूम पे एक महिला कस्टमर ने बताया की वो पिछले 15 वर्षो से सिर्फ वल्लभ साड़ी से ही खरीदारी करती हैं यहाँ पे अलग अलग सारियों की बहुत सी वैरायटी हैं एवं दाम भी काफी वाजिब है
- Advertisement -

एक अन्य कस्टमर ने बताया की शहर के बीचो बीच स्तिथ वल्लभ साड़ी एक विश्वास का नाम है जहा क्वालिटी में कोई कोम्प्रोमाईज़ नहीं किया जाता
शोरूम संचालक ने बताया की उनके शोरूम में देश के हर कोने की फेमस सारियों का कलेक्शन हैं एवं बीकानेर के ग्राहकों के देखते हुए रेट भी काफी वाजिब है
शौरूम में आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए सारियों पर कई साल बाद सेल लगी है जिससे लोगों में काफी उत्साह है