


बीकानेर जिले के लूणकरणसर कस्बे में मुख्य बाजार हनुमान मंदिर के पास जेठाराम भाट निवासी काकड़वाला के जेब से 48000 लेकर तीन जने फऱार होने लगे, जिसमें से एक को खुद युवक ने दबोच लिया वहीं अन्य दो मौके से फरार हो गए। घटना के बाद इसकी पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार मौके पर पहुंचे और एक को पडक़र थाने लेकर आ गए। पुलिस पूछताछ कर रही है।
