


बीकानेर 31 अगस्त – बीकानेर सराय रोहिल्ला रेलगाड़ी का इलेक्ट्रिक ट्रैक होने पर प्रथम बार बीकानेर आगमन पर केंद्र मंत्री अर्जुन मेघवाल के सानिध्य में भाजपा नेताओ रेलवे अधिकारियों और बीकानेर नागरिकों द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया इस अवसर पर लोको पायलट को माला पहनकर शुभकामनाएं प्रेषित की इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव का भी आभार व्यक्त किया अर्जुन मेघवाल ने कहा कि जब भी विकास बीकानेर के विकास के लिए उन्होंने अश्वनी वैष्णव और प्रधान मंत्री मोदी से कुछ मांगा तो उन्होंने खुले मन से सहयोग दिया है बीकानेर रेलवे स्टेशन के विकास में 471 करोड रुपए देकर बीकानेर का मान बढ़ाया है इसके लिए भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का उन्होंने आभार जताया
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल रहे,अध्यक्षता रेल्वे डी आर एम आशीष कुमार ने की । तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष विजय आचार्य, भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष डॉक्टर सत्य प्रकाश आचार्य,जिला महामंत्री मोहन सुराना,नरेश नायक,श्याम सुंदर चौधरी,भाजपा जिला प्रवक्ता एडवोकेट अशोक प्रजापत गजनेर, बीकानेर उप महापौर राजेंद्र पवार, भाजपा नेता गुमान सिह राजपुरोहित,जिला उपाध्यक्ष गोकुल जोशी, जिला मंत्री दीपक पारीक,श्याम सिंह हाडला,दिलीप पूरी भाजपा नेता किशनाराम गोदारा, महावीरसिह चारण, सम्पत पारीक श्रवण प्रजापत मंचस्थ रहे। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बीकानेर के विकास में लगातार नए आयाम जुड़ते जा रहे हैं लगभग 25 से ज्यादा लंबी दूरी की गाड़ियां बीकानेर से संचालित की जा रही है आज बीकानेर सराय रोहिल्ला गाड़ी इलेक्ट्रिक हुई है भविष्य में कोई और रूट इलेक्ट्रिक किए जाएंगे जिससे लंबी दूरी कम समय में तय की जा सके और देश में ईंधन की भी बचत होगी

इस अवसर पर लोको पायलट को माला पहनकर शुभकामनाएं प्रेषित की इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव का भी आभार व्यक्त किया अर्जुन मेघवाल ने कहा कि जब भी बीकानेर के विकास के लिए उन्होंने अश्वनी वैष्णव और प्रधान मंत्री मोदी से कुछ मांगा तो उन्होंने खुले मन से सहयोग दिया है बीकानेर रेलवे स्टेशन के विकास में 471 करोड रुपए देकर बीकानेर का मान बढ़ाया है इसके लिए भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया इस अवसर पर मनीष सोनी,शिखर चंद डागा,कमल गहलोत,भाजपा आई टी विभाग बीकानेर संभाग सह -सयोजक चैन सिह राजपुरोहित, कोलायत मंडल अध्यक्ष छगन लाल प्रजापत ,ओबीसी मोर्चा शहर उपाध्यक्ष इमरान खान कायमखानी, रुगारामजी पलाना, अर्जुनजी कडवासरा आदि गणमान्य भाजपा नेता तथा रेलवे अधिकारियों कार्यकर्ताओं उपस्थित रहे।