


बीकानेर। चोरों द्वारा सेंधमारी कर घर से माल पार कर ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में सदर पुलिस थाने में सी-18 सादुलगंज के रहने वाले राजकुमार सिंघानिया ने अज्ञात 7-8 के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 27 अगस्त की रात को दस बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि अज्ञात 7-8 चोर उसके घर में घुसे। चोरों ने उसके घर में सेंधमारी करते हुए एक चांदी का जग,चार चांदीकी गिलास चोरी कर ले गए। चोरों द्वारा प्रार्थी के सीसीटीवी को नुकसान पहुंचाया और घर के सभी कमरों में घुसकर पूरे घर को तहस-नहस कर दिया। प्रार्थी ने बताया कि चोरों ने उसके कम्प्यूंटर से हार्ड डिक्स भी निकालकर ले गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
