


बीकानेर। नोखा के अणखीसर में पुराने जमीन विवाद को लेकर कुछ लोगों ने एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गया। उसका बीकानेर पीबीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है। मामला नोखा थाने में रविवार रात को दर्ज किया गया।
अणखीसर निवासी महावीरदास पुत्र टीकूराम ने रिपोर्ट में बताया कि रविवार सुबह करीब छह बजे उसका भाई सुरजनदास बाइक पर और वह स्वयं और उसकी भतीजी सरस्वती स्कूटी पर गांव से खेत जा रहे थे। जैसे ही वे रामदेव मंदिर के पास पहुंचे, तो पीछे से पिकअप लेकर आया। भजन गिरी पुत्र ओम गिरी ने उसके भाई को जान से मारने की नीयत से पिकअप से टक्कर मारी। उसका भाई नीचे गिर गया।
इतने में पिकअप में से भजनगिरी, श्रवणगिरी, मनोजगिरी, आसगिरी, महावीर गिरी, महेंद्रगिरी, मालगिरी, अमरगिरी आदि हाथों में लोहे के सरिए और लाठियां लेकर आए और उसके भाई को घेर लिया।
आरोपियों ने कहा कि तेरे भतीजे प्रकाशगिरी और तूने कुर्कशुदा भूखंड पर सफाई कर हमारे द्वारा जागरण और समारोह किए जाने की शिकायत की। आरोपियों ने सुरजनदास के साथ हथियारों से ताबड़तोड़ वार किए, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। शोरगुल मचाने पर आरोपी भाग गए। बाद में घायल सुरजनदास को इलाज के लिए नोखा जिला अस्पताल लेकर आए। वहां से उसे बीकानेर रेफर कर दिया।
