


बीकानेर। शहर में ही नहीं, बल्कि गांवों में भी हफ्ता वसूली को लेकर डराने व धमकाने के मामले सामने आ रहे है। कुछ ऐसा ही मामला अंतरराष्ट्रीय भारत-पाक सीमा स्थित रणजीतपुरा पुलिस थाना क्षेत्र में सामने आया है। जहां रात को दुकानदार के साथ मारपीट कर हफ्ता नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। इस आशय की रिपोर्ट 95 आरडी निवासी प्रताप सिंह जाट पुत्र मालाराम ने रणजीतपुरा थाने में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक उसकी 95 आरडी पर दुकान है। आरोप है कि 21 अगस्त की रात तकरीबन दस बजे आरोपी बलवंत सिंह पुत्र भीम सिंह उसकी दुकान पर आया। आरोप है कि आरोपी ने हफ्ता वसूली को लेकर उसके साथ मारपीट की तथा हफ्ता नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
