


बीकानेर। मुक्ताप्रसाद पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते 12 लोगों को गिरफ्तार उनके कब्जे से हजारों रुपए जुआ राशि जब्त की। यह कार्रवाई थानाधिकारी चंदन प्रकाश आरपीएस के नेतृत्व में की गई। जिसमें रामपुरा बस्ती में आम सडक़ पर ताश के पतों पर रुपयों का दांव लगाकर जुआ खेला जा रहा था। जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जुआ खेल रहे दिलावर मिर्जा, परमजीत सिंह उर्फ पम्मी, किशन सिंह, शिवलाल, रामनिवास, मोहम्मद अल्ताफ उर्फ अली सेठ, ओमप्रकाश, जावेद, अमजद, कामरान खान उर्फ मोनु, याकुब अली, युसूफ अली को गिरफ्तार कर इनके कब्जा से 44,190 रुपए जुआ राशि व 52 पते ताश के जब्त कर आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया।
