


बीकानेर। युवक की हत्या कर शव को पानी की डिग्गी में डालने का आरोप लगाते हुए एक व्यक्ति ने सात लोगों पर जिले के रणजीतपुरा पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार, घड़साना थाना क्षेत्र के 13एमडी-ए निवासी हरबंश सिंह ने रिपोर्ट दर्ज करवायी है। जिसमें आरोप लगाया है कि घड़साना एमडी 13 निवासी अर्जुनराम पुत्र धुड़ाराम, सोनु पुत्र अर्जुनराम, बीरुराम पुत्र अर्जुनराम, बालुराम, खेताराम, विष्णु, केशरराम ने मिलकर उसके पुत्र को मारकर पानी की डिग्गी में डाल दिया। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ धारा 302, 143 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
