


बीकानेर। शहर में पिछले दो दिनों से बदमाशों ने जमकर आंतक मचा रखा है। अभी दो दिन पहले ही बदमाशों ने एक घर में दारु की बोतले फैकी तो वहीं कल एक युवक को बदमाशों ने बुरी तरह से पीटा। वहीं गुरुवार शाम को दो युवक मूर्ति सर्किल पर एक चाय की दुकान पर चाय पी रहे थे। तभी किसी बात को लेकर किसी युवक से बोलचाल हो गई। इसमें सामने वाले युवक ने चाकू निकालकर दोनों युवक को चाकू मारा, जिसमें एक युवक की मौत हो गई। वहीं दूसरा युवक बुरी तरह से घायल है। घायल को पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मौके पर मृतक के परिजन पहुंच चुके है। मिली जानकारी के अनुसार गंगाशहर में रहने वाले यस ओझा नामक युवक व सुभाषपुरा का रहने वाले प्रियांशु दोनों मूर्ति सर्किल स्थित चाय की दुकान पर चाय पी रहे थे तभी किसी बात को लेकर एक युवक से बोलचाल हो गई इसी दौरान एक युवक ने चाकू निकाला कर दोनों युवकों पर वार कर दिया जिसमें यस ओझा की मौत हो गई और प्रियांशु बुरी तरह से घायल हो गया।
