


बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ के युवक का अपहरण कर मेघालय के जंगलों में बंधक बना कर रखने, परिजनों को फिरौती के लिए धमकाने के मामले में गैंग के सरगना रूपचंद को आखिर पुलिस ने धर दबोचा है और श्रीडूंगरगढ़ पुलिस के जवान अजीत कुमार और राजवीर ढाका ने रात भर दौड़ धूप कर के आरोपी को पकडऩे में सफलता पाई है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्य आरोपी रूपचंद सुरक्षा बलों की टुकड़ी के मेघालय के जंगलों में पहुंचने से पहले ही वहां से फरार हो गया था और उसे आखिर आसाम के कोकराझार जिले में पकड़ लेने की सफलता मिली है। इस मुख्य आरोपी को पकडऩे के लिए पुलिस के इन दोनो जवानों ने रात भर में मेघालय से असम तक का 350 किलोमीटर का सफर तय किया और रविवार सुबह आखिर हाथ आ ही गया। विदित रहे कि अपह्रत युवक दीनदयाल को मेघालय के घने जंगलों में आदिवासियों के बीच बंधक बनाया हुआ था जिसे रविवार शाम छुड़ा लिया गया था। और इस दौरान पकड़े गए 3 अपराधियों से मिली जानकारी के आधार पर मुख्य सरगना को भी पकड़ लिया गया है। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस की दूसरी टीम भी मेघालय पहुंच गई है और आज दोपहर बाद तक अपह्रत युवक व तीन आरोपियों को लेकर श्रीडूंगरगढ़ के लिए रवाना हो सकेगी।अपहरण गैंग के मुख्य आरोपी रूपचंद मूल रूप से अमरखेड़ी, जींद हरियाणा का निवासी हैं और उसके खिलाफ पूर्व में हरियाणा में एक हत्या का मामला भी दर्ज है। इन दिनों आरोपी राजस्थान में भी रहता था और बताया जा रहा है कि उसने श्रीडूंगरगढ़ निवासी होने का आधार कार्ड भी बना रखा है। आरोपी ने आसाम में ही विवाह किया हुआ है और अपने साले के साथ मिल कर अपहरण की वारदात को अंजाम दिया था।
