


जयपुर।राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में तेज बारिश का दौर शुरू हो गया है। करौली और भरतपुर में 1 से लेकर 3 इंच तक पानी बरसा। करौली में तेज बारिश के कारण शहर में कई जगह जल भराव की स्थिति देखने को मिली। पूर्वी राजस्थान में रात से रुक-रुक कर बारिश जारी है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, जयपुर और कोटा संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश का अनुमान जताया है।पिछले 24 घंटे की रिपोर्ट देखें तो सबसे ज्यादा 85MM बरसात करौली जिले में हुई। करौली के ही श्री महावीर जी में 65, मासलपुर में 45, भरतपुर के बयाना में 44, वैर में 43, रूपवास में 37MM बारिश हुई। तेज बारिश के कारण करौली शहर में कई जगह जल भराव हो गया। दौसा, अलवर, बारां, जयपुर, झालावाड़ और सवाई माधोपुर में भी अच्छी बारिश हुई।मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश के ऊपर वेलमार्क लो प्रेशर एरिया कमजोर होकर लो प्रेशर एरिया के रूप में बना हुआ है। इस सिस्टम के असर से मध्य प्रदेश में तेज बारिश हो रही है। अगले 24 से 36 घंटे के दौरान इस सिस्टम के असर से पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, जयपुर, कोटा और उदयपुर संभाग के कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश जबकि भरतपुर, कोटा और जयपुर संभाग के पूर्वी भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की सम्भावना है। हालांकि 6 अगस्त से राज्य में बारिश की गतिविधियों में कमी होने के आसार हैं।
