


जोधपुर – दुल्हन पाकिस्तान की और दूल्हा राजस्थान का। इस शादी में परिवार वाले भी थे और यार-दोस्त व रिश्तेदार भी। लेकिन, निकाह की सारी रस्में निभाई गई…ऑनलाइन। शहर काजी ने निकाह पढ़ा तो कराची में मौजूद दुल्हन ने कहा- कबूल है…कबूल है…कबूल है। ये खास ऑनलाइन निकाह हुआ बुधवार को जोधपुर के भीतरी शहर में। दरअसल, भीतरी शहर के खेरादियों के मोहल्ले में रहने वाले कॉन्ट्रैक्टर मोहम्मद अफजल के छोटे बेटे अरबाज की शादी थी। रिश्ता कराची में तय किया गया लेकिन वीजा नहीं मिलने से ऑनलाइन निकाह किया गया। इस अनूठी शादी में अरबाज और अमीना के घर वालों ने ऑनलाइन रस्में निभाई। दोनों के परिवार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े। आयोजन स्थल पर लैपटॉप के साथ बड़ी-बड़ी दो एलईडी स्क्रीन भी लगाई गई थी। दूल्हे के पिता मोहम्मद अफजल ने बताया कि पाकिस्तान से ऐसे रिश्ते लंबे समय से जारी है। पाकिस्तान की दुल्हन जोधपुर आकर खुश है और वहां की लड़कियां और उनके परिवार भी जोधपुर में शादी करना चाहते हैं। हमारे भी रिश्तेदार वहां है। अब हम वीजा की तैयारी करेंगें। दुल्हन को जोधपुर आने में अभी समय लगेगा। उन्होंंने बताया कि दोनों देशों के बीच भले ही तनाव रहे लेकिन रिश्ते तो बनते रहते हैं, अफजल ने कहा कि उन्होंने कहा कि इस शादी से पूरा परिवार खुश है। अफजल ने बताया कि हम जैसे साधारण परिवारों के लिए ऑनलाइन निकाह होना बहुत अच्छी बात है खर्चा भी कम होता है और निकाह हो जाता है। अब जब दुल्हन आएगी तो उसका हम स्वागत करेंगे। दूल्हा मोहम्मद अरबाज वकालत के साथ वीडियो एडिटिंग का काम करता है। दूल्हे ने बताया कि रिश्तेदारों ने आपस में रिश्ता तय किया था। अभी वीजा नहीं मिल रहा है इसलिए हम लोगों ने ऑनलाइन शादी करने का ऑप्शन चुना।हालांकि पाकिस्तान में जाकर हम लोग शादी करते तो वह भारत में मान्य नहीं होती और यहां आकर वापस शादी करनी पड़ती। लेकिन, अब हमें भारत के निकाह नामा के साथ वीजा अप्लाई करेंगे तो ये आसानी से मिल जाएगी।
