


बीकानेर। मृत्युभोज में तीन समय तीन मिठाई बनाकर कुनबे को भोज नहीं करवाने की रंजिश में मारपीट की और परिवादी ने भाई भाभी सहित चार जनों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया है। धीरदेसर चोटियान निवासी किशनलाल पुत्र जैसाराम जाट ने अपने ताऊ के बेटे भाई मांगीलाल पुत्र पोकरराम, मांगीलाल की पत्नी मीरा व गोपालराम के दो पुत्र सहीराम व रामचंद्र जाट के खिलाफ आरोप लगाए है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि उसके पिता जैसाराम की मृत्यु 2018 में हुई और आरोपियों ने मृत्यु भोज में कुनबे के लोगों को तीन टाइम तीन मिठाई बना कर खिलाने का दबाव बनाया। जब उसने मना कर दिया तो आरोपी रंजिश रखने लगे। 14 जुलाई को सुबह 8 बजे ढाणी से निकल कर बीकानेर जाने के लिए रवाना हुआ तो रास्ते में आरोपियों ने पकड़ कर मारपीट की और मीरा ने जान से मारने की नियत से कस्सी फेंकी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार को दी गई है। बता देवें गत दिनों इस मामले में आरोपी सहीराम ने भी मारपीट करने व रूपए छीन लेने का आरोप लगाते हुए किशनलाल के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था।
