


बीकानेर।। दुकान में तोडफ़ोड़ कर अंदर रखा सामान चोरी करना व दुकान को नुकसान पहुंचाने का मामला कोर्ट इस्तगासे के जरिए नयाशहर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार यह मामला मदीना मस्जिद के पीछे रहने वाले हारून रसीद ने चौखूंटी फाटक के पास रहने वाले आरीफ, रामपुरा बस्ती निवासी युसूफ, शेर मोहम्मद, हीना पत्नी युसूफ व तीन-चार अन्य के खिलाफ दर्ज कराया है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि 12 जून 2023 को प्रार्थी को दुकान के पीछे स्थित अपने घर में बुलाकर दो घंटे तक बंधक बनाये रखा तथा थपड़ों से मारपीट की तथा जान से मारने का भय दिखाकर एवं हीना ने स्त्री लज्जा भंग का झूठा मुकदमा दर्ज कराने का भय दिखाकर खाली कागजों पर हस्ताक्षर करवाये। इसकी लिखित इतिला का प्रार्थना-पत्र पुलिस थाने में भी दिया था। थाने में आरिफ आदि ने माफी मांगकर पुन: गलती नहीं करने का आश्वासन दिया। लेकिन प्रार्थी ने उनके इस कृत्य के लिये उन्हें माफ नहीं किया। उसके बाद 27 जून 2023 को आरिफ आदि ने दुकान के पीछे की दीवार का कुछ हिस्सा दुकान में लूट करने व चोरी करने के सामान्य आशय से तोड़ दिया।
उक्त तथ्यों की भी लिखित रिपोर्ट पुलिस थाने में 28 जून 2023 को दे दी गई। जिसकी जांच थाना के हैड कांस्टेबल हंसराज के पास विचाराधीन है, लेकिन मौके पर आकर कोई अनुसंधान नहीं किया और कोई प्रगति नहीं हुई और न ही मुल्जिमानों पर कोई कार्यवाही की गई। जिससे मुल्जिमानों के हौसले बुलन्द हो गए। प्रार्थी ने बताया कि 01 जुलाई 2023 को सवेरे 7:30 बजे प्रार्थी को इतिला मिली कि मुल्जिमानों ने कानून को अपने हाथ में लेकर दूकान के पीछे की दीवार व पट्टियां तोड़ दी, दूकान में रखा सामान खुर्द-बुर्द कर दिया एवं नये सिले हुवे कपड़े लगभग आठ नये सूट ( पेन्ट शर्ट का जोड़ा) आधुनिक सिलाई मशीन, दूकान में रखे 8000 हजार रुपए चोरी कर ले गये। मुल्जिमानों ने कई दिनों से किरायेशुदा परिसर के अलावा अन्य पास के परिसर में मजदूर लगाकर तोड़-फोड़ चालू की हुई है तथा प्रार्थी की किरायेशुदा दूकान को जान-बूझकर नुकसान पहुंचाया है।
