


बाड़मेर।पुलिस ने महिलाओं के प्लास्टिक कट्टो की ली तलाशी मिला पंखे व अन्य सामान।बाड़मेर मेडिकल कॉलेज के हॉस्पिटल में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही है। हॉस्पिटल में कचरा इकट्ठा करने वाली दो महिलाएं संदिग्ध लगने पर हॉस्पिटल पुलिस ने महिलाओं को रोककर प्लास्टिक कट्टे की तलाशी ली। कट्टे में पंखे सहित कई सामान मिला। हालांकि महिलाएं चोरी का मना कर रही है। वहीं हॉस्पिटल प्रशासन ने एक और एफआईआर दर्ज करवाने की तैयारी कर ली है। वहीं जरूरत पड़ने पर पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध करवाएगी।दरअसल, बीते कुछ माह से बाड़मेर मेडिकल कॉलेज के हॉस्पिटल में आए दिन कुर्सी, पंखे सहित मरीजों का सामान चोरी हो रहा था। इसको परिजनों व मरीजों ने हॉस्पिटल प्रशासन को शिकायतें भी की थी। इस पर पीएमओ ने कोतवाली पुलिस थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी। लेकिन पुलिस को अभी चोर पकड़ नहीं पाई थी। लेकिन शुक्रवार शाम को दो महिलाएं हॉस्पिटल परिसर व अंदर से कचरा इकट्ठा करने के लिए अंदर घुसी। दोनों महिलाओं की एक्टिविटी संदिग्ध लगने पर मरीजो के साथ बैठे परिजनों ने हॉस्पिटल चौकी पुलिस को सूचना दी। इस पर चौकी कांस्टेबल राकेश मय टीम पहुंची। महिलाओं को रुकवाकर उनके पास प्लास्टिक कट्टे की तलाशी ली गई तो उसमें पंखे, लाइट तार, पानी की मोटर सहित कई सामन मिला। इस पर पुलिस ने महिलाओं से सामान को लेकर पूछता तो महिलाएं हॉस्पिटल से चोरी नहीं करने की बात कही। हालांकि पुलिस दोनों महिलाओं से पूछताछ कर रही है।पीएमओ डॉ. बीएल मंसूरिया के मुताबिक हॉस्पिटल में चोरी की वारदातें हो रही थी। इसको लेकर कोतवाली में रिपोर्ट भी दी थी। पुलिस एक-दो को पकड़ा है। हमारे कर्मचारियों से सामान का वेरिफाइ करवा रहे है। कितना सामान हमारा है। आज भी चोरी की घटना हुई है इस पर पुलिस ने दो महिलाओं का पकड़ा है। इसको लेकर भी रिपोर्ट दी जाएगी। हॉस्पिटल में गार्ड लेंगे हुए है लेकिन सब जगह लगाना पॉसिबल नहीं है। वहीं सीसीटीवी कैमरे सब जगह लगे हुए है। पुलिस को उपलब्ध करवा दिए जाएंगे।
