बीकानेर। बार एसोसियेशन की आपात बैठक में बीकानेर में ज्यूडीशियल स्टाम्पस की काला बाजारी पर सख्त रुख अवनाते हुए स्टाम्प वेंडर्स के लिए 9 सूत्री गाइडलाइन जारी की। एसो. के अध्यक्ष बिहारी सिंह राठौड़ ने बताया कि आम जन से लगातार शिकायते मिल रही है कि स्टाम्प वेण्डर्स सरकारी कीमत की जगह मनमानी कीमतें वसूल रहे है। स्टाम्प होते हुए भी मना कर देते है। अपने घर से ब्लैक में बेचते है। एडवोकेट को भी स्टाम्प नहीं देते। बाद में स्टाम्प वेण्डर्स व नगर एसो. के बीच सहमति बनी कि स्टाम्प वेण्डर्स दुकान के बाहर दुकान का नाम लाइसेंस नंबर स्टाम्प की उपलब्ध स्लैटा तख्ती, बोर्ड पर लिखेंगे। स्टाम्प पर सरर्चा उपकर की जानकारी लिख कर लगायेंगे। स्टाम्प वेण्डर्स ज्यादा दर नहीं लेंगे, स्टाम्प वेण्डर्स कोई लीगल कार्य नहीं करेंगे, कलेक्ट्रेट पर टॉल फ्री नं या शिकायत पेटी लगाई जायेगी। ऐसी शिकायत दर्ज की जा सकेगी।
स्टाम्प वेण्डर्स द राजस्थान स्टाम्प रुल्स 2004 के सेक्शन 42 (2) की कॉपी हिन्दी, अंग्रेजी में रखेंगे व ग्राहक को उपलब्ध करायेंगे। स्टाम्प वेंडर्स केवल स्टाम्प बेचेंगे कम्प्यूटर, लेपटॉप प्रिंटर नहीं रखेंगे नोटेरी का कार्य नहीं करवायेंगें। बैठक मै एडवोकेट हितेश छंगाणी, धर्मेन्द्र वर्मा, साजिद मकसूद, आसु प्रकाश पारीक, मनोज बिश्नोई, शांति शर्मा, अरविंद सिंह शेखावत, अनिल सोनी, पवन स्वामी, कुलदीप शर्मा, मुमताज अली भाटी, कमल नारायण पुरोहित, शैलेन्द्र शर्मा, चतुभुर्ज सारस्वत आदि मौजूद थे।
ज्यूडीशियल स्टाम्पस की कालाबाजारी पर बार एसो. सख्त- अधिक दाम वसूली बंद करें स्टाम्प वेण्डर्स

