बीकानेर। चूरू डीएसपी की टीम ने 20 साल की कॉलेज छात्रा से रेप के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पीडि़ता ने 15 मई को महिला थाने में नामजद आरोपी मूलचंद सोनी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। सोनी ने रेप की वारदात को उस समय अंजाम दिया, जब युवती की पांच दिन बाद शादी होने वाली थी। पीडि़ता मूलचंद सोने की ज्वेलरी शॉप पर अपनी शादी के गहने लेने गई थी। आरोपी मूलचंद सोनी ने उसे बढिय़ा गहने दिखाने का झांसा देकर अपनी कार में बिठाया और फिर उसे गुजरात और जयपुर ले जाकर रेप की वारदात को अंजाम दिया। मामले की जांच कर रहे डीएसपी राजेंद्र बुरड़क ने बताया कि भालेरी थाना इलाके के एक गांव की 20 वर्षीय युवती ने महिला थाने में 15 मई को मामला दर्ज करवाया था कि पांच मई 2023 को उसकी शादी होनी थी। उससे पहले उसे एक मई को चूरू के लोहिया कॉलेज में एग्जाम देने आना था। युवती ने बताया कि उसके पिता ने उसे दो लाख रुपए दिये थे और कहा कि चूरू में मूलचंद सोनी को दुकान पर यह रुपए देने हैं और वहां से शादी के गहने लेकर आने हैं।पीडि़ता वह रुपए लेकर मूलचन्द सोनी की चूरू के पंखा सर्किल स्थित दुकान पर गई। वहां उसने दो लाख रुपए मूलचंद को दे दिए। मूलचंद ने उससे कहा कि गहने दूसरी दुकान पर हैं। यह कहकर वह उसे गाड़ी में बिठाकर दूसरी दुकान के लिए रवाना हो गया, लेकिन मूलचंद गाड़ी को दूसरी दुकान पर नहीं ले जाकर रतनगढ़ रोड़ पर ले गया। युवती ने जब इसका विरोध किया तो उसने मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। मूलचंद सोनी उसे डरा धमकाकर और जान से मारने का भय दिखाकर गुजरात ले गया। वहां वह उसे एक होटल में ले गया। आरोपी ने उससे वहां रेप किया। उसके बाद वह उसे जयपुर ले आया। वहां एक कमरे में उसे बंधक बनाकर रेप किया।

