


बीकानेर। सरकारी स्कूल में घुस प्रिंसीपल के साथ मारपीट करने का मामला गंगाशहर थाना क्षेत्र में सामने आया है। बता दें ंकि शुक्रवार को स्कूल में छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए कुछ अभिभावकों ने हंगामा किया था। स्कूल प्रिंसीपल कालूराम नायक ने मुजीद खिलजी सात-आठ युवकों पर उसके मारपीट करने, जातिसूचक गालियां निकालने, सोने की चैन और नगद रुपए भी जेब से निकाल लिए जाने का आरोप लगाते हुए इनके खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
