


बीकानेर – मानसिक रोगों व नशे की लत से छुटकारा पाने के लिए अब बीकानेर में भी एम्स, नई दिल्ली की तर्ज पर इलाज करवाना सम्भव हो गया है। हाल ही में मनोरोग एवं नशा उपचार सुपरस्पेशलिटी कोर्स में एम्स से डी.एम. की डिग्री धारक डॉ. अविनाश झाझड़िया अपने अस्पताल में दिनांक 9 – 7 – 2023 (रविवार )को प्रातः 11ः00 बजे से सायं 04ः00 बजे तक एक निःशुल्क शिविर लगा रहे हैं। इस शिविर में डिप्रेशन, एंग्जाइटी, हिस्टीरिया जैसे दिमागी रोगों से ग्रसित निराश, चिंतित, डर व घबराहट युक्त जीवन जीने वाले लोगों को निःशुल्क परामर्श दिया जायेगा।
इसके साथ ही विभिन्न नशीले पदार्थाें- शराब, स्मैक, अफीम, डोडा, तम्बाकू, चरस, गाँजा, भाँग आदि की जकड़न में फँसे लोगों को ऐसी लत से छुटकारा दिलाने के लिए भी निःशुल्क काउन्सलिंग व परामर्श दिया जायेगा। इस शिविर का आयोजन ’’डॉ .अविनाश मनोरोग एवं नशा उपचार केन्द्र , प्लाट नं. 01 कर भवन के पास, सादुल कॉलोनी, बीकानेर में किया जायेगा।

यहाँ यह उल्लेखनीय है कि डॉ. झाझडिया एम्स, नई दिल्ली से नशा उपचार विज्ञान में डी.एम. की डिग्री प्राप्त कर सम्पूर्ण राजस्थान में कार्यरत पहले सुपर-स्पेशलिस्ट हैं।इसके अतिरिक्त दिल्ली स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल तथा मनोरोग एवं नशा मुक्ति के उत्तरी भारत के सबसे बडे़ संस्थान “मानव व्यवहार एवं सम्बद्ध विज्ञान संस्थान (इहबास)” में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।