बीकानेर। जिले में बस में सवार लोगों के साथ लगातार चोरी की घटनाएं हो रही है। पिछले कुछ दिनों से अलग-अलग थाना क्षेत्र में दर्जनों घटनाएं सामने आ चुकी है। जिनमें बस सवार यात्रियों के बैग से सोने-चांदी के जेवरात व नकदी पार हो गई। एक ताजा मामला सामने आया है। मामला पूगल थाना क्षेत्र का है। इस संबंध में जैसलसर निवासी प्रकाश पुत्र जैसाराम ने पुलिस को रिपोर्ट दी है। जिसमें बताया कि 24 जून 2023 को बस में रखे उसके बैग से किसी अज्ञात व्यक्ति ने सोने-चांदी के जेवरात व नकदी रुपए चोरी कर लिये। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की

