बीकानेर। मुठभेड़ में घायल हुए डकैती की घटना के आरोपी की पीबीएम अस्पताल में इलाज के दौरान हो मौत गई। दरअसल, चूरू जिले के गांव इंदा स्वर में 24 जून को डकैती की वारदात हुई थी। इस वारदात में शामिल आरोपी लख्मी उर्फ लख्मीचंद मांगला जोहड़ में 25 जून को पुलिस की जवाबी फायरिंग में घायल हो गया था। जिससे इलाज हेतु पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां बुधवार को शाम को उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक गाजियाबाद का रहने वाला बताया जा रहा है।

