बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ विश्वासी आदमी द्वारा धोखे से फाइनेंस कंपनी और आरटीओ कार्मिक के साथ मिलकर कूटरचित दस्तावेजों द्वारा गाड़ी अपने नाम करवाने का मामला इस्तगासे के जरिये दर्ज हुआ है। कल्याणसर पुराना निवासी सुरजाराम महिया ने नोखा निवासी जगदीश जाट, आरटीओ बीकानेर के कर्मचारी नरेश कुमार और टाटा मोटर्स फाइनेंस कंपनी पर मुकदमा दर्ज करवाया है। उसने पुलिस को बताया कि यह है कि उसकी टाटा सफारी गाड़ी को फाइनेंस करवाकर 2013 में खरीदी थी। प्रार्थी के जानकार जगदीश को न प्रार्थी को गाड़ी पसंद आ गई। उसने फाइनेंस की बकाया किस्तें चुकाने की बात कहकर 2014 ले ली। आरोपी ने आपसी विश्वास का फायदा उठाते हुए प्रार्थी से 29-30 नंबर फार्म भी हस्ताक्षर करवाकर ले लिया। प्रार्थी के पास अप्रैल 2023 को टाटा मोटर्स फाइनेंस कंपनी का समाचार आया कि सफारी गाडी की किस्तें जमा नहीं हो रही है। 4 लाख 3 हजार 86 रुपए बकाया हैं। बात करने पर आरोपी जगदीश द्वारा कहा गया कि मैंने तो गाड़ी अपने नाम करवा ली है। अब फाइनेंस जाने और तुम जानो। जानकारी पर पता चला कि जगदीश द्वारा फाइनेंस कंपनी में फर्जी नॉड्यूज लगाकर हाईपोथीकेशन का नोट हटा कर सफारी गाड़ी 8अगस्त, 2018 को अपने नाम करवा ली गई है

