बीकानेर। छह वर्षीय भूमिका व चार वर्षीय जिज्ञासा दोनों सगी बहनें है। ये दोनों बहनें खेलने के लिए पड़ौस के घर में गई। जहां पानी की डिग्गी में डूबने से इन दोनों की मौत हो गई। दरअसल, मामला बीकानेर संभाग के नोहर क्षेत्र के रायसिंहपुरा गांव का है। जहां यह हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि ये दोनों बहनें संदीप जाखड़ की बेटियां है तथा अपने पड़ौसी दिलीप सिंह राजपूत के घर खेलने के लिए गई थी। खेलते-खेलते ये दोनों बहनेें चारदीवारी के निकट बनी पानी की डिग्गी की ओर चली गई। संभवतया जहां इनका पांव फिसलने से ये डिग्गी में जा गिरी औेर इन दोनों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि संदीप जाखड़ के दो पुत्रियां थी। दोनों की मौत होने से घर में मातम छा गया।

