बीकानेर। पिकअप की टक्कर से बाइक सवार की मौत होने का मामला छत्तरगढ़ थाने में सामने आया है। मृतक के चाचा मोतीगढ़ निवासी श्रवणराम पुत्र गंगाराम मेघवाल ने इस आशय की रिपोर्ट छत्तरगढ़ थाने में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक उसका भतीजा धर्माराम कल रात को अपनी मोटर साइकिल से जा रहा था। आरोप है कि भारत माला रोड प्रेम होटल के नजदीक अज्ञात पिकअप चालक ने गफलत व लापरवाही से धर्माराम की मोटर साइकिल को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसको लेकर पीबीएम अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया।

