


बीकानेर,। गंगाशहर के चौपड़ाबाड़ी इलाके के एक मकान में हुई चोरी की घटना को लेकर मां ने बेटे के खिलाफ चोरी की मामला दर्ज कराया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गंगाशहर में मांजी सा मंदिर के पास,चौपड़ा बाड़ी निवासी श्रीमति निर्मला देव पत्नि नवरत्नदैया अदालती इस्तगासे के तहत यह मामला दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि 18 जून को मैनें अपनी बेटी की शादी के लिये बनवाये सोनेचांदी के जेवरात और करीब पचास हजार रूपये कमरें की अलमारी में रखे थे,चाबी भी अलमारी के ऊपररखी हुई थी, जो मेरे बेटे गणेश को पता थी। गणेश ने चुपचाप अलमारी खोली और उसमें रखे जेवरात और नगदी चोरी कर ले गया। श्रीमतिनिर्मला ने बताया कि मैंने और परिवार के लोगों ने गणेश को कई बार पूछा लेकिन वह हमें बरगलाता रहा। बताया जाता है कि कर्जदारी केचलते गणेश ने अपने घर से चुराई जेवरात कहीं गिरवी रख दिये है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। जांच अधिकारी हैड कांस्टेबल रामलाल ने बताया कि आरोपी गणेश दैया को पूछताछ के लिये थाने बुलाया गया है।
